गौतम बुद्ध का आध्यात्मिक संदेश
SHASHANK SHARMA गौतम बुद्ध भारत में शांति और अंहिसा के महानायक के रूप में देखे जाते है । बुद्ध ने भारत अथवा विश्व को शांति , प्रेम और अंहिसा के संदेश दिए जिनका परिणीय सूत्र अखंड और अमर है । वर्तमान संदर्भ में बुद्ध की शिक्षा अति महत्वपूर्ण है जो सकारात्मक ऊर्जा की शक्तिशाली आंधी की तरह है ,जो सम्पूर्ण विश्व में फैले अंधकार रूपी अराजकता को नष्ट कर विश्व को शांति , एकता , समानता के संचार से भरे और बेहतर भविष्य का निर्माण करे। वर्तमान संदर्भ में बुद्ध की शिक्षा प्रेरणादाई और जीवन में प्रेम , शांति, ध्यान , प्रकृति प्रेम , पर्यावरण संरक्षण संतुलन व समानता सद्भावना की मौलिक क्रांति का संचार भरने के लिए उपयुक्त है। वर्तमान संदर्भ में बुद्ध को समझ कर उन्हे अपने जीवन में उतारने से ही क्रांति घटेगी जो हमारे " आज " को सहज कर्म से जोड़ कर "आज और अभी" ( वर्तमान ) को सुंदर और शसक्त बनाएगी तथा भविष्य को स्वर्णिम शिखर पर ले जाएगी । गौतम बुद्ध से आज हम सभी को महत्वपूर्ण शिक्षा ग्रहण करनी है ताकि हम सभी तेजी से अपने वर्तमान को सहज- सुंदर बनाए और भविष्य खुद ब खुद स्वर्णिम सुदृढ़ ...