गौतम बुद्ध का आध्यात्मिक संदेश

 SHASHANK SHARMA 

गौतम बुद्ध भारत में शांति और अंहिसा के महानायक के रूप में देखे जाते है । बुद्ध ने भारत अथवा विश्व को शांति , प्रेम और अंहिसा के संदेश दिए जिनका परिणीय सूत्र अखंड और अमर है । वर्तमान संदर्भ में बुद्ध की शिक्षा अति महत्वपूर्ण है जो सकारात्मक ऊर्जा की शक्तिशाली आंधी की तरह है ,जो सम्पूर्ण विश्व में फैले अंधकार रूपी अराजकता को नष्ट कर विश्व को शांति , एकता , समानता के संचार से भरे और बेहतर भविष्य का निर्माण करे। 

वर्तमान संदर्भ में बुद्ध की शिक्षा प्रेरणादाई और जीवन में प्रेम , शांति, ध्यान , प्रकृति प्रेम , पर्यावरण संरक्षण संतुलन व समानता सद्भावना की मौलिक क्रांति का संचार भरने के लिए उपयुक्त है। वर्तमान संदर्भ में बुद्ध को समझ कर उन्हे अपने जीवन में उतारने से ही क्रांति घटेगी जो हमारे " आज " को सहज कर्म से जोड़ कर "आज और अभी" ( वर्तमान ) को सुंदर और शसक्त बनाएगी तथा भविष्य को स्वर्णिम शिखर पर ले जाएगी ।

 गौतम बुद्ध से आज हम सभी को महत्वपूर्ण शिक्षा ग्रहण करनी है ताकि हम सभी तेजी से अपने वर्तमान को सहज- सुंदर बनाए और भविष्य खुद ब खुद स्वर्णिम सुदृढ़ बन जाएगा :

1 ) बीते कल को छोड़ कर वर्तमान पर दृष्टि रखो भविष्य की कल्पना में ऊर्जा खत्म मत करो।

2 ) हमेशा सत्य और निष्ठावान बनना , संसार अथवा प्रकृति को अपनी दृष्टि से समझना ।

3 ) बीते कल और भविष्य को भूल कर सदा वर्तमान में रहना और सहज कर्म करना , धैर्य और सहज कर्म हमे तेजी से अपनी मंजिल ( शिखर ) पर पहुंचाएंगे ।

4 ) सुख सिर्फ वर्तमान में है , अतीत और भविष्य में सारा जीवन व्यर्थ हो जाता है मानो आपने इस सत्य या वास्तविक जीवन को जाना ही नहीं इसलिए वर्तमान ही सत्य है जहां सुख है ।

5 ) प्रकृति से प्रेम करना और पर्यावरण को स्वच्छ रखना ।

6 ) ध्यान अथवा योग करना जिससे व्यक्ति का चित्त निर्मल और स्वस्थ रहता है साथ ही ध्यान से व्यक्ति वर्तमान स्थिति में रहता है ।

7 ) ध्यान अथवा योग से हमारा मानसिक संतुलन बना रहता है और बौद्धिक क्षमता में विकास होता है। 

बुद्ध पूर्णिमा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई 💐🙏❤️🙏💐


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

ग्रामीण संस्कृति का विकास

STONE AGE : प्रस्तर युग [ बर्बरता से सभ्यता की और ]

मानव अस्तित्व की पहचान