वैश्विक आर्थिक संकट भाग 2

शशांक शर्मा : लॉकडाउन में सुने पड़े पर्यटन स्थल महान अवसाद भाग 2 : विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के कारण विश्व अर्थव्यवस्था एक वैश्विक आर्थिक संकट का रूप ले रही है। संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक मामलों के विभाग (UNDESA) का एक नया विश्लेषण दर्शाता है कि अगर लोगों की आवाजाही और आर्थिक गतिविधियों पर पाबंदियों की मियाद बढ़ती है और पर्याप्त वित्तीय उपाय नहीं किए गए तो वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोनावायरस का असर और भी ज़्यादा व्यापक हो सकता है। हमें इस लोकडाउन के अंदर कई प्रकार के अवसाद देखने को मिले जैसे बेकारी की समस्या, आत्महत्या एवं आत्महत्या के प्रयास, घरेलू उत्पीड़न, कलह , विद्रोह के मामले आदि। वर्तमान संदर्भ में इस समस्या से निपटने का पुरजोर प्रयास किया जा रहा है, किंतु देश विदेशों की सरकारें असमर्थ दिखाई देती है। सरकारें अपने ढंग से स्थिति में सुधार लाने के प्रयास कर रही है । कोरोनावायरस की वैक्सीन बनाने से संबंधित, आर्थिक सुधार एवं विदेशी व्यापार से संबंधित,...